शिवसेना की नई घोषणा: देवीलाल मीणा बने आगर जिले के जिला प्रमुख
सुसनेर। शिवसेना ने अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। इसी क्रम में, आगर जिले के जिला प्रमुख पद पर देवीलाल मीणा की नियुक्ति की गई है।
यह नियुक्ति शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार की गई है। शिवसेना सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल के मार्गदर्शन में, मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं ठाड़ेश्वर महावर की सहमति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
प्रदेश प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने देवीलाल मीणा को आगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी, जिससे संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस घोषणा के बाद जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, और सभी ने देवीलाल मीणा को बधाई देते हुए संगठन की विचारधारा को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
शिवसेना के इस निर्णय से आगर जिले में पार्टी का प्रभाव बढ़ेगा और संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती मिलेगी।
Leave a Reply