हरीनगर कॉलोनी में पेयजल सप्लाई की लाइन लीकेज,कंपनी ने कहा 3 साल का मेंटिनेंस भुगतान नहीं तो रिपेयरिंग नहीं
*सुसनेर नगर के हरीनगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 10 में पेयजल सप्लाई लाइन 10 दिनों से अधिक समय से लीकेज है जिसमें हजारों लीटर पानी एक दिन छोड़कर नल सप्लाई वाले दिन ऐसे ही नालियों में बह जाता है जिससे 30 से 40 घरों में तो पानी ही नहीं आता बाकी घरों में लीकेज के कारण नल में प्रेशर नहीं आ रहा जिस पर रहवासियों द्वारा नगर परिषद सीएमओ से भी इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद मल्टीअर्बन इंफ्रा सर्विसेज कंपनी जो कि नगर में नल सप्लाई का कार्य करती है उनको भी इसकी जानकारी रहवासियों पत्रकारों सीएमओ द्वारा की गई लेकिन पाइप लाइन रिपेयरिंग तो नहीं हुई बल्कि शनिवार से कंपनी द्वारा हरीनगर कॉलोनी की पानी सप्लाई बंद कर दी गई जिससे 100 से अधिक घरों पर जल संकट का खतरा मंडराने लग गया*।
*,,इनका क्या कहना है*,,
*हरीनगर कॉलोनी में पाइप लाइन लीकेज है और कंपनी द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है ऐसी मुझे जानकारी मिली है मेरे द्वारा उज्जैन आयुक्त ओर भोपाल पत्र लिखा गया है ओर में कल खुद भोपाल बैठक में ये बात रखूंगा*।
*नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर*
*3 साल से नगर में मेंटिनेंस का कार्य कर रहे है लेकिन हमारी कंपनी मल्टीअर्बन इंफ्रा सर्विसेज को इसका भुगतान नहीं हुआ है इस लिए हम रिपेयरिंग ओर सप्लाई शुरू नहीं करेंगे सोमवार तक फैसला होने पर देखते है क्या करना है*,,
Leave a Reply