फूल माली समाज के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से गेर निकली , समाज के लोगों ने समाज के लोगों को अल्फा आहार वितरण किया गया
*सुसनेर नगर में फूल माली समाज के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से गेर निकाली गई गैर में समाज जनों के द्वारा जिस किसी परिवार के यहां पर गमी हो जाती है उसी के यहां उसके परिवार जनो के ऊपर समाज जनों के द्वारा रंग गुलाल डाल गमी परिवार को होली पर्व की शुभकामना प्रेषित की समाज के लोगों द्वारा मालीपुरा में महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला से गैर व चल समारोह के आगे ढोल बजते हुए मैना रोड, डाक बंगला चौराहा मंडी गेट जामुनिया रोड, से नवीन बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौराहा, पांच पुलिया चौराहे, हाथी दरवाजा, 64 माता मंदिर होती हुई महूडी दरवाजा, से मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर में पहुंची जहां पर समाज जनों के द्वारा महाप्रसादी वितरण कर गैर का समापन हुआ साथी समाज जनों के द्वारा जगह-जगह अलग-अलग सामान का वितरण कराया गया जिसमें डाक बंगला पर राधेश्याम माली राजोरिया होटल संचालक के द्वारा समाज जनों को चाय वितरण कराई गई इसी प्रकार मालीपुरा स्थित नवयुवक मित्र मंडल फूल माली समाज के द्वारा हाथी दरवाजा पर आइसक्रीम का वितरण कराया गया साथ ही भेरुलाल जी मंडावरा माली की ओर से भी चाय समाज जनों को वितरण कराई गई और सभी फूल माली समाज के द्वारा होली की शुभकामनाएं देते हुए होली मनाई गई*
Leave a Reply