मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल संगठन के आवाहन पर आगर जिले के समस्त अशासकीय विद्यालयों का 30जनवरी अवकाश रहेगा
सुसनेर//मध्यप्रदेश प्रायवेट स्कूल संगठन के आव्हान पर प्रदेशव्यापी एक दिवसीय बंद के समर्थन में30 जनवरी 2025को अशासकीय शिक्षण संघ जिला आगर मालवा के तत्वाधान में आगर जिले के समस्त अशासकीय विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है।30 जनवरी को सुसनेर सहित पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद रहेंगे।मध्य प्रदेश मैं सभी अशासकीय स्कूलों की नवीन और नवीनीकरण मान्यता की प्रक्रिया जारी है और इस वर्ष शासन द्वारा कुछ बिंदुओं को अलग से इस प्रक्रिया में जोड़ा गया हैजैसे एफडी रजिस्टर्ड किरायानामा एवं चालान शुल्क इन तीन बिंदुओं को सरकार वापस ले। इस संदर्भ में प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों के द्वारा 30जनवरी गुरुवार को आगर जिले सहित मध्य प्रदेश के निजीविद्यालयों संगठनों द्वारा एक दिन बंद रखे जाएंगे। एक दिवसीय हड़ताल रखने का उद्देश्य तीन नियमों को सरकार वापस ले । इससे पूर्व भी रजिस्टर्ड किरायानामा और एफडी नहीं करवाई जाती थी। निजी विद्यालयों के संचालकों का कहना है कि शानन द्वारा इन नियमों को हमारे ऊपर जबरन थोपा जा रहा है इन नियमों का विरोध करने हेतु आगर जिले एवं मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में 30जनवरी गुरुवार को बंद रखने का ऐलान किया। उक्त जानकारी अशासकीय शिक्षण संघ जिला आगर मालवा के जिला अध्यक्ष विजय कुमारपाठक ने दी।
Leave a Reply