राजेश माली सुसनेर

सुसनेर में बस हादसा: 17 घायल, 1 बच्चा और पिता बस में फंसे ,सभी घायल व्यक्तियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर में किया जा रहा उपचार

*सुसनेर नगर में जयपुर से इंदौर जा रही स्लिपर बस रविवार सुबह साढ़े 6 बजे सुसनेर के समीप गणेशपुरा जोड़ पर एक हादसे का शिकार हो गई। जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला मिली जानकारी के अनुसार सुसनेर नगर के समीप ग्राम गणेश पूरा के पास ही अचानक आजा कर्म के कारण पलट गई खाटू श्याम से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस रविवार को सुबह 5:30 बजे सोयत सुसनेर मार्ग पर सातवां मील के पास पलटी खाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कुल 27 यात्री व एक बच्चा उम्र 1.5 वर्ष ,बस ड्राइवर , कंडक्टर कुल 30 व्यक्ति सवार थे। जिसकी सूचना मिलने पर सिविल अस्पताल सुसनेर की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर पहुंचाया*

सुसनेर थाना प्रभारी, एसडीम, तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मुआयना किया

*जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बस दुर्घटना में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो व्यक्ति के कंधे डिसलोकेट हुए हैं तथा एक महिला के सिर में चोट आई है । दो घायलों को इंदौर रेफर किया गया है ।बाकी सभी व्यक्तियों को मामूली चौंटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

*सोयत-सुसनेर मार्ग पर सातवां मिल के पास स्लीपर कोच ने खाई पलटी, 17 व्यक्ति घायल

*सुसनेर थाना प्रभारी केसरबाई राजपूत पहुंची मौके पर

*घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी देवनारायण यादव और सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से सुसनेर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

*इन्होंने जाकर किया मोहाना

*एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार विजय सेनानी और सीबीएमओ राजीव बरसाना ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और उनके इलाज का जायजा लिया*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!