राजेश माली सुसनेर
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन, पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने किया कथावाचक का सम्मान
*सुसनेर। नगर के समीपस्थ देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर मोरुखेड़ी में शनिवार 11 जनवरी से मन्दिर समिति एवं आसपास के ग्रामवासियों द्वारा श्रीधाम वृंदावन मथुरा के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पण्डित सत्यम द्विवेदी के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का प्रारम्भ किया गया था। नीलकंठ महादेव मोरुखेड़ी भागवत कथा आयोजन समिति के ग्राम नाहरखेड़ा निवासी कालूसिंह चौहान ने बताया कि कथा प्रारम्भ के एक दिन पूर्व शुक्रवार 10 जनवरी को कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया था। शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत कथा समापन पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, प्रतिनिध भाजपा सोश्यल मीडिया जिला संयोजक आदि ने कथावाचक पण्डित सत्यम द्विवेदी का हारफुल माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया













Leave a Reply