चाय में छिपकली के अंडे गिर जाने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार
*सुसनेर नगर के ग्राम लसूडिया केवला में सुबह सवेरे चाय बनाते समय अचानक कहीं ऊपर से छिपकली के अंडे चाय में गिर जाने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग ने चाय पीने के कारण हालात नाजुक हो गई और जानकारी के अनुसार परिवार दर्शी ने बताया की चाय में छिपकली के अंडे गिर जाने से घटना घटित हुई। जिसमे हेमलता 18 वर्ष ,लीला बाई 55 वर्ष, कालूराम 60,वर्ष ,हिना 18वर्ष ,पानी बाई 85वर्ष ,जहर से ग्रसित हो गए। जैसे ही लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और साथ ही 108एंबुलेंस के पेरा मैडिकल डॉक्टर शहजाद खान एवं पायलट अमर सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए नलखेडा से गंभीर अवस्था में मरीज को जिला चिकित्सालय आगरमालवा ले जाया गया।*
Leave a Reply