पालकों और बच्चो के बेहतर व्यवहार के लिए भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वावधान में स्काउट – गाइड शिक्षकों की पैरेंटल केयर कार्यशाला आयोजित

राजेश माली सुसनेर

पालकों और बच्चो के बेहतर व्यवहार के लिए *भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वावधान में स्काउट – गाइड शिक्षकों की पैरेंटल केयर कार्यशाला आयोजित

भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय चयनित शिक्षकों की कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी सह स्काउट कमिश्नर आर सी खंदार के मुख्यातिथ्य में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आगर में आयोजित की गई।आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संगठक आयुक्त गाइड अनुभूति सिंह ने बतलाया कि कार्यशाला को रमसा प्रभारी दिनेश कुंभकार ने संबोधित किया। क्लैप समन्वयक श्री भेरूलाल ओसारा ने समस्त जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का शुभारंभ प्रार्थना दया कर दान भक्ति के सामूहिक गायन के साथ किया गया । साथ ही स्काउटिंग परंपरा के अनुसार जिला प्रशिक्षक निर्भय सिंह यादव द्वारा जिला कमिश्नर आर सी खंदार,जिला सचिव मनोज शर्मा द्वारा रमसा प्रभारी दिनेश कुंभकार और जिला उपाध्यक्ष बलवंत बोडाना का स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा द्वारा का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री आर सी खंदार द्वारा पैरेंटल केयर गतिविधि का सफल संचालन सहित जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी को बधाई दी गई।

रमसा प्रभारी दिनेश कुंभकार द्वारा सभी क्लैप लीडर को गतिविधियों की रिपोर्ट कैसे करे संबंधित जानकारी दी गई । क्लैप समन्वयक श्री भेरूलाल ओसारा द्वारा कार्यशाला में शिक्षकों को पालकों और बच्चो के व्यवहार से संबंधित जानकारी दी गई जिसके पश्चात वीडियो के माध्यम से पालकों और बच्चो के मध्य व्यवहार बेहतर बनाने के लिए उनकी भावना को समझने के विडियो साझा किए गए ओर उनका फीडबैक प्राप्त किया ।इसमें बच्चो की आयु अनुसार तीन चरण यथा परिवेश के चैंपियन,शिक्षा में निरंतरता और दुलार के पैकेज कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो के लिए निर्धारित है।कार्यशाला में जिले के चयनित 25 विद्यालयो के स्काउट गाइड गतिविधि प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की । कार्यशाला का संचालन अनुभूति सिंह द्वारा किया गया वही आभार जिला संगठक आयुक्त स्काउट कालू सिंह वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। जिसमें जिले के स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन इंदिरा राजोरा, प्रभु लाल पाटीदार ,मोहनलाल ओसारा, प्रमोद कारपेंटर ,संजय ओसारा, कैलाश चंद पवार, रमेश चंद भ्यांजा ,मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ,कमल राठौर ,धनरूप कुंभकार ,अनीता सूर्यवंशी, टीना शर्मा ,आशा कुमारी नागर ,बैजनाथ वर्मा, शाहिद खान, मुकेश शर्मा ,तरन्नुम आरा,नारायण सिंह सोनगरा आदि ने उत्साह पूर्वक कार्यशाला में भाग लिया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!