ग्राम मोडी में होगा शक्ति संवर्धन महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण, कार्यकर्ता गोष्ठी एवं संस्कार-संकल्प का आयोजन गायत्री परिवार शांतिकुंज मोडी षाखा के तत्वाधान में 19 से 22 जनवरी तक होगा चार दिवसीय आयोजन 

राजेश माली सुसनेर

ग्राम मोडी में होगा शक्ति संवर्धन महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण, कार्यकर्ता गोष्ठी एवं संस्कार-संकल्प का आयोजन गायत्री परिवार शांतिकुंज मोडी षाखा के तत्वाधान में 19 से 22 जनवरी तक होगा चार दिवसीय आयोजन 

सुसनेर। तहसील के समीपस्थ ग्राम मोडी में चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, संगीतमय प्रज्ञा पुराण, कार्यकर्ता गोष्ठी एवं विभिन्न संस्कार व संकल्प इत्यादि विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। आयोजन नवयुग गंगोत्री शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्षक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं भगवती देवी शर्मा के प्रेरणा से संचालित अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की मोडी शाखा द्वारा किया जा रहा है। जो कि 19 से 22 जनवरी तक होगा। आयोजन की शुरूआत 19 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम मोडी के बालाजी सरकार धाम से मंगल कलष यात्रा निकालकर की जाएगी। आयोजन जीरापुरा रोड स्थित बालाजी वेयर हाउस पर होगा। जिसमें गायत्री परिवार मोडी समिति के सदस्य ओ पी पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 19 जनवरी को ग्राम में मंगल कलष यात्रा निकालकर की जाएगी। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक मंगल प्रवचन होंगे। 20 जनवरी को दोपहर डेढ बजे से संगठनात्क स्वरूप कार्यकर्ता गोष्ठी व प्रज्ञा पुराण होगी। 21 जनवरी को गायत्री यज्ञ के साथ पुसंवन, नामकरण, उपनयन, मुंडन, विद्यारम्भ आदि संस्कार के साथ गुरू दीक्षा प्रदान करने का कार्यक्रम होगा। 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से पूर्णाहुति व नषा मुक्ति संकल्प, दोपहर 12 बजे से विदाई एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। गायत्री परिवार षाखा मोडी ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बालक-बालिकाओं सहित सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है। आयोजन को लेकर तैयारीया की जा रही है। आयोजन स्थल पर मिटटी से यज्ञ मण्डप व यज्ञषाला का निर्माण किया जा रहा है।

फोटो-

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!