सीईओ के नोटीस के बाद जिम्मैदारों ने गोशाला में गायो के लिए जलाए अलाव, खिलाया गुड
मामला- ग्राम पंचायत कायरा की गोशाला में भूख व ठंड से हुई गायो की मौत का
सुसनेर। समीपस्थ ग्राम पंचायत कायरा में कंडाके की ठंड में भूख से तडपती हुई गायो की मौत के मामले में जनपद पंचायत सुसनेर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राजेश शाक्य के पंचायत के जिम्मैदारों को नोटीस जारी किये जाने के बाद आखिरकार जिम्मैदार हरकत में आए और अब वे अपनी लापरवाही सुधारने में जूट गए है। उन्होने मृत गायो का विधिविधान से अंतिम संस्कार करने के बाद गोशाला में शेष बची गायो को ठंड से बचाव के बाद अलाव भी जलाए साथ ही गुड भी खिलाया। आपको बता दे की कुछ दिनो पूर्व जनपद पंचायत सुसनेर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत कायरा में कडकडाती ठंड में भूख से तडपने के कारण आधा दर्जन गायो की मौते हो गई थी।
मामला सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार विजय सेनानी व जनपद सीईओ राजेश शाक्य के संज्ञान में आने पर मृत गायो का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक डॉक्टर आर सी पंवार से कराया गया था उसके बाद प्रशासनिक अधिकारीयों के निर्देश पर मृत गायो को विधिवत रूप से गड्डा खोदकर के उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के जिम्मैदारों की लापरवाही सामने आने पर सीईओ राजेश शाक्य के द्वारा नोटीस जारी कर जवाब मांगा गया था। नोटीस मिलते ही जिम्मैदार हरकत में आए और ठंड से तडपती हुई गायो के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की साथ ही गायो के उचित आहार के लिए गुड भी खिलाया गया। तस्वीरो में आप देख सकते है जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच गायो को ठंड से बचाव के लिए तिरपाल बांधते हुएं नजर आ रहा है। लेकिन सवाल यह उठता है की जब कडाके की ठंड पड रही है तो फिर ग्राम पंचायत के जिम्मैदारोे ने यह व्यवस्था पहले ही क्यों नही की। यदि ऐसा कर देती तो शायद आधा दर्जन गाये काल के ग्रास में नही समाती।
अधिकांश ग्राम पंचायतो में यही हाल
सुसनेर जनपद के अधीन आने वाली अधिकांश ग्राम पंचायतो में संचालित होने वाली गोशालाओ की स्थिति ऐसी ही है। यह तो कायरा का मामला संज्ञान में आ गया तो सभी पंचायते के जिम्मैदार सक्रीय हो गए। नहीं तो इस घटना से पहले अधिकांश गोशालाओ में गायो की स्थिति भूखे मरने व ठंड से तडपने जेसी ही थी। यदि जनपद के जिम्मैदार अधिकारी आस्कमिक निरीक्षण करे तो धरातल क्षेत्र की गोशालाओ में गायो की स्थिति कैसी पता चल सकता है और लापरवाही भी पंचायत के जिम्मैदारो की सामने आ सकती है।
फोटो- सीईओ के नोटीस जारी करने के बाद जिम्मैदारों ने कायरा की गोशाला में जलाए अलाव।
फोटो- इस तरह से सरपंच वे गायो काे ठंड से बचाव के लिए बांधे तिरपाल।
Leave a Reply