हाथी दरवाजे पर लग रहा ट्रेफिक जाम, जिम्मैदार बेखबर

राजेश माली सुसनेर

हाथी दरवाजे पर लग रहा ट्रेफिक जाम, जिम्मैदार बेखबर

सुसनेर। नगरीय क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम बाजार हाथी दरवाजा पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बार-बार बन रही है वह भी ऐसी स्थिति में की आज मकर संक्रांति का त्योहार इसलिए खरीदारी करने के लिए एक दिन पूर्व सोमवार को बडी संख्या में ग्रामीण अंचल के लोग पहुंचे। ऐसे में चार पहीया वाहनो के कारण बार-बार हाथी दरवाजा क्षेत्र में ट्रेफिक जाम लगता रहा। इसको लेकर नगवासियो ने कहां की यहां पर 100 डायल के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहता था लेकिन अब वह गायब हो चुका है इस वजह से पुन: ट्रेफिक जाम की स्थिति बन रही है। आपको बता दे की हाथी दरवाजा के समीप ही पुलिस सहायता केन्द्र भी बना हुआ है लेकिन उसमें पुलिस बल की तैनाती नहीं की जाती है। इस वजह से सब्जी मंडी में आने जाने वाले नागरिको व विशेषकर महिलाओ और युवतीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार इस सब्जी मंडी में विवाद भी हो चुके है। इसको लेकर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने कहां की हमारे पास ट्रेफिक पुलिस का अभाव है फिर पुलिस अपने स्तर से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास करती है। हाथी दरवाजे पर ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो इसके प्रयास किये जाएंगे।

फोटो- 13 सुसनेर 4 हाथी दरवाजे पर इस तरह लगता रहा जाम।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!