साँवला बने मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सचिव व बिकुन्दीया जिला संयुक्त सचिव मनोनीत
*सुसनेर नगर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के र्निदेश पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आगर जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर को मनोनित किया गया। उन्होंने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे सुसनेर के जितेंद्र सांवला को जिला सचिव व युवा पत्रकार राकेश बिकुन्दीया को जिला संयुक्त सचिव मनोनीत किया है। इसी के साथ ही यूनुस लाला को जिला उपाध्यक्ष एवं महेंद्र मीणा और अजय पाटीदार को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया है। इनकी नियुक्ति पर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, नवीन जैन, संजय जैन, रजनीश सेठी, विष्णु भावसार, विपिन लड्डा, राहुल जोशी, आशिक मंसूरी, दीपक जैन, युगल किशोर परमार, मुस्तफा बोहरा, जाकिर खान, मनोज कुमार माली, अक्षय राठौर, याहया खान, मुकेश पाटीदार, दीपक राठौर, अनिल कावल, सोनू राठौर राजेश माली आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है*
Leave a Reply