भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में शिक्षकों की पैरेंटल केयर संबंधित बैठक आयोजित
*सुसनेर नगर में भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में जिला स्तरीय शिक्षकों बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संभागीय खेल प्रभारी राम सिंह मनियार विशेष अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ सुरेश पाठक तथा संभागीय क्लैप कोडीनेटर भेरूलाल ओसारा की उपस्थिति में आयोजित की गई कार्यशाला का शुभारंभ ईश प्रार्थना दया कर दान भक्ति का.. का सामूहिक गायन कर किया गया इस अवसर पर श्री मनियार द्वारा पैरेंटल केयर गतिविधि का सफल संचालन कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी को अग्रिम बधाई दी गई वहीं सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ सुरेश पाठक द्वारा सभी क्लैप लीडर को गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित जानकारी दी गई संभागीय कोडीनेटर भेरूलाल ओसारा द्वारा उक्त कार्यशाला के माध्यम से पालकों और बच्चो के व्यवहार से संबंधित जानकारी दी गई जिसके पश्चात वीडियो के माध्यम से पालकों और बच्चो के मध्य व्यवहार बेहतर बनाने के लिए उनकी भावना को समझने के विडियो साझा किए गए ओर उनका फीडबैक प्राप्त किया इसमें बच्चो की आयु अनुसार परिवेश के चैंपियन,शिक्षा में निरंतरता और दुलार के पैकेज की बात कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो के लिए है जिसमें चयनिय 25 विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभागिता की वही आभार जिला कोषालय प्रभारी हरीश चौहान ने माना*
Leave a Reply