मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई के लाला उपाध्यक्ष नियुक्त
सुसनेर । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के र्निदेश से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आगर जिला ईकाई के उपाध्यक्ष पद पर आगर मालवा जिला मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव सत्य नारायण वैष्णव ओर जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सुसनेर के युनूस खान लाला को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई आगर के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। युनूस खान लाला के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर पत्रकार साथी मांगी लाल सोनी, आशिक मंसूरी , राकेश बिकुंदिया , संजय जैन दीपक जैन मुस्तफा बोरा जाकिर खन मनोज माली महेंद्र मीणा अक्षय राठौड़ अजय पाटीदार याहया खान अनिल कावाल अभय जैन सोनू राठौर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए लाला को बधाई देते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सलभ भदोरिया दद्दा का आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply