अर्न्तराष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा पहुंचे सुसनेर, जन अभियान के छात्रों को विवेकानंद जी के विचारो से अवगत कराया
सुसनेर। रविवार को अर्न्तराष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा सुसनेर पहुंचे। इस दोरान उन्होने तहसील रोड पर स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम में अपने आर्शीवचन सीएमसीएलडीपी के छात्रो को प्रदान किये। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर की गई। उसके पश्चात उन्होने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुएं कहां की हम सब में विवेकानंद जी विध्यमान है हमें जरूरत है तो उनके जेसा कुछ करने की। वे आज भी युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी, परामर्शदाता विष्णु राठोर, कैलाश विश्वकर्मा, देवकरण विश्वकर्मा, राकेश बिकुन्दिया, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा व बडी संख्या में एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थीगण तथा नवांकुर व प्रस्फूटन समिति के प्रतिनिधि मोजूद रहे।
फोटो- 12 सुसनेर 1 अन्तर्राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा के साथ जनअभियान परिषद के विद्यार्थी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुएं।
Leave a Reply