भागवत कथा में पहले दिन भक्ति प्रसंग सुन भावविह्वल हुए श्रोता

राजेश माली सुसनेर

भागवत कथा में पहले दिन भक्ति प्रसंग सुन भावविह्वल हुए श्रोता

सुसनेर। नगर के समीपस्थ देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित श्री नील कंठेश्वर महादेव मंदिर मोरुखेड़ी में शनिवार 11 जनवरी से मन्दिर समिति एवं आसपास के ग्रामवासियों द्वारा श्रीधाम वृंदावन मथुरा के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पण्डित सत्यम द्विवेदी के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का प्रारम्भ किया गया। भागवत कथा आयोजन समिति के ग्राम नाहरखेड़ा निवासी कालूसिंह चौहान ने बताया कि कथा प्रारम्भ के एक दिन पूर्व शुक्रवार 10 जनवरी को कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में माता बहनों ने सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस व्यासपीठ से कथावाचक पण्डित सत्यम द्विवेदी के द्वारा प्रभु की भक्ति और मानव के उद्धार प्रसंग का उल्लेख किया। प्रथम दिन की भागवत कथा में उन्होंने कहा कि एक समय की बात है, नैमिषारण्य तीर्थ में शौनकादिक 88 हजार ऋषियों ने पुराणवेत्ता सूतजी से पूछा- हे सूतजी, इस कलियुग में वेद-विद्यारहित मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिलेगी तथा उनका उद्धार कैसे होगा। हे मुनिश्रेष्ठ, कोई ऐसा व्रत अथवा तप कहिए जिसके करने से थोड़े ही समय में पुण्य प्राप्त हो तथा मनवांछित फल भी मिले। हमारी प्रबल इच्छा है कि हम ऐसी कथा सुनें। सर्वशास्त्रज्ञाता श्री सूतजी ने कहा हे वैष्णवों में पूज्य! आप सबने प्राणियों के हित की बात पूछी है। अब मैं उस श्रेष्ठ व्रत को आपसे कहूंगा, जिसे नारदजी के पूछने पर लक्ष्मीनारायण भगवान ने उन्हें बताया था। कथा इस प्रकार है। आप सब सुनें। एक समय देवर्षि नारदजी दूसरों के हित की इच्छा से सभी लोकों में घूमते हुए मृत्युलोक में आ पहुंचे। यहां अनेक योनियों में जन्मे प्राय: सभी मनुष्यों को अपने कर्मों के अनुसार कई दुखों से पीड़ित देखकर उन्होंने विचार किया कि किस यत्न के करने से प्राणियों के दुखों का नाश होगा। ऐसा मन में विचार कर देवर्षि नारद विष्णुलोक गए। वहां श्वेतवर्ण और चार भुजाओं वाले देवों के ईश नारायण को, जिनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म थे तथा वरमाला पहने हुए थे, देखकर स्तुति करने लगे। नारदजी ने कहा- हे भगवन! आप अत्यंत शक्ति से संपन्न हैं, मन तथा वाणी भी आपको नहीं पा सकती, आपका आदि-मध्य-अंत भी नहीं हैं। आप निर्गुण स्वरूप सृष्टि के कारण भक्तों के दुखों को नष्ट करने वाले हो। आपको मेरा नमस्कार है। नारदजीसे इस प्रकार की स्तुति सुनकर विष्णु बोले- हे मुनिश्रेष्ठ! आपके मन में क्या है। आपका किस काम के लिए यहां आगमन हुआ है? नि:संकोच कहें। तब नारदमुनि ने कहा- मृत्युलोक में सब मनुष्य, जो अनेक योनियों में पैदा हुए हैं, अपने-अपने कर्मों द्वारा अनेक प्रकार के दुखों से पीड़ित हैं। हे नाथ! यदि आप मुझ पर दया रखते हैं तो बताइए उन मनुष्यों के सब दुख थोड़े से ही प्रयत्न से कैसे दूर हो सकते हैं। विष्णु भगवान ने कहा- हे नारद! मनुष्यों की भलाई के लिए और आत्मदेव की कथा का वर्णन किया।

प्रथम दिवस की कथा में महिलाओं एवं बुजुर्गों सहित आसपास के ग्रामीण ने कथा श्रवण कर धार्मिक लाभ प्राप्त किया।

चित्र 1 : मोरुखेड़ी मन्दिर में भागवत कथा वाचक पण्डित सत्यम द्विवेदी का स्वागत करते आयोजन समिति के सदस्य।

चित्र 2 व 3 : कथा में उपस्थित ग्रामीणजन।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!