ग्राम पंचायत मेना में मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी आयोना का हुआ आयोजन ,मुख्य अतिथि गोपाल सिंह बगड़ावत जनपद सदस्य की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
*सुसनेर नगर की 165 वि,विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत मेना में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतरगत शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए यहां मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल सिंह बगड़ावत मैना जनपद पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत मैना सरपंच भेरू सिंह सिसोदिया कार्यक्रम प्रभारी दीपक कुल्हार कालुसिंह कालुसिंह राठौर सचिव रामलाल सहायक सचिव भेरूलाल पटवारी डॉ मयंक सोनी सुपरवाइजर नेहा मधुरिमा समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे*
Leave a Reply