राजेश माली सुसनेर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम कायरा में शिविर का हुआ आयोजन

सुसनेर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मंगलवार को जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत कायरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गांव गांव मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर आयोजित करने के आदेश अधिकारियों को देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उनके गांव में लेने हेतु शिविरों में आयोजन किया जा रहा है।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुसनेर मार्केटिंग अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह काँवल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में यह शिविर आयोजित कर आम जन से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। साथ ही 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है।












Leave a Reply