मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् ग्राम खजूरी में शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में हितलाभ का वितरण किया

राजेश माली सुसनेर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् ग्राम खजूरी में शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में हितलाभ का वितरण किया

सुसनेर। सोमवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत खजूरी में शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव की सरकार द्वारा गांव गांव लगाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं। ओर लाभ उठा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष सुसनेर लक्ष्मणसिंह काँवल ने कहा कि शिविरों में शासन की योजनाओं को लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रह है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। साथ ही 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मोड़ी मण्डल अध्यक्ष बजरंग बोहरा, पूर्व जनपद सदस्य किशोर राठौर, राधेश्याम बोहरा, राधेश्याम यादव, दुर्गेश मीणा आदि के द्वारा अपने सम्बोधन मे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्त विभाग द्वारा योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी गई। सभी अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हित लाभ का वितरण भी किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड,पेंशन कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया।

*कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की*

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ-साथ जिले में राजस्व महाभियान-3 भी आयोजित किया जा रहा है। राजस्व महाभियान में कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शिविर स्थल पर शासन की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूक कर फार्मर रजिस्ट्री की गई।

अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच विक्रमसिंह एवं शंकरसिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोकुलसिंह यादव ने किया एवं आभार पंचायत सचिव कनीराम परमार ने किया।

चित्र : ग्राम पंचायत खजूरी में आयोजित जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करते अतिथि।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!