क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व विधायक राणा ने किया शुभारंभ

राजेश माली सुसनेर

क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व विधायक राणा ने किया शुभारंभ

सुसनेर। सोमवार को स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय राणा यशवंतसिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुसनेर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, मोड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, पार्षद राणा जयदीपसिंह एवं टोनी शेख, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, अर्जुन जादमे, ईश्वरसिंह कांवल एवं युगलकिशोर परमार, पूर्व पार्षद मुकेश चौधरी, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, जावेद कुरेशी आदि थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक राणा ने टॉस उछाल कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमो का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में बल्ले पर हाथ साफ भी किये और जमकर चौके छक्के लगाए।

उक्त टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक गण हातिम अली बोहरा, नन्ना कुरेशी, जावेद लाला, ईबादुल्ला खान, संजय शर्मा, अरशद लाला, पवन ठाकुर, विष्णु जादमे, नजरुल भाई, जावेद भाई, आजम लाला, सोनू माया, अरमान खान एवं सावेज खान, इरशाद मंसूरी आदि ने जानकारी देकर बताया कि आयोजित स्व. राणा यशवंतसिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार का पूर्व पार्षद राणा प्रथमपालसिंह की ओर से प्रथम विजेता टीम को दिया जाएगा। द्वितीय पुरुस्कार उप विजेता टीम को 25 हज़ार रुपये का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदियार की ओर से एवं मैन ऑफ टूर्नामेंट बेस्ट बॉलर का 21 हज़ार का पुरुस्कार युवक कांग्रेस नेता लुकमान कुरेशी की ओर से, मैच की फाइनल ट्राफी एडवोकेट राणा लवराजसिंह की ओर से एवं 1100 रुपये का सांतवा पुरुस्कार बंटी भैया की ओर से दिया जाएगा। विवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में हमेशा खेल भावना की जीत होती है। ऐसी प्रतियोगिता नगरीय एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने में मददगार होती हैं।

चित्र 1 : सुसनेर के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह टॉस उछालकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए।

चित्र 2 : खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में चौके छक्के लगाते पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!