कलश यात्रा के साथ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा व पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ

राजेश माली सुसनेर

कलश यात्रा के साथ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा व पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ

सुसनेर। नगर में शनिवार को प्रातः 11:30 बजे से स्थानीय श्रीराम मंदिर धर्मशाला में भगवान श्रीराम एवं राम दरबार की महाआरती कर कलश यात्रा प्रारम्भ की गई। इस यात्रा में नगर की मोक्षदायिनी कंठाल नदी किनारे ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में सैकड़ो सालों के बाद पहली बार स्थापित होने वाले स्वर्ण कलश को रथ में सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों हाथी दरवाजा, महावीर मार्ग, स्टेट बैंक चौराहा, शुक्रवारिया बाजार, सराफा बाजार, इतवारिया बाजार होते हुए ये स्वर्ण कलश यात्रा कंठाल नदी किनारे स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर पहुँची जहां स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा व पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

सुबह 11 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला से पण्डित वेदप्रकाश भट्ट एवं पण्डित गोविंद शर्मा के द्वारा विधिवत पूजन कर कलश यात्रा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, मठ समिति अध्यक्ष रामसिंह काँवल, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह काँवल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, जिला लोकतंत्र सेनानी संघ उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, लोकतंत्र प्रहरी संघ जिला संयोजक कैलाश नारायण बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं महेश शर्मा, मठ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी टेकचंद गहलोत, अशोक कंठाली, बालकिशन भावसार, आनंदीलाल सिसोदिया, गोविंद सोनी, गोविंद राठौर, संजय तिवारी, रामेश्वर सोनी, पार्षद प्रदीप सोनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, जितेंद्र सांवला एवं ईश्वरसिंह काँवल, शैलेन्द्र सिंघई, दीपक भावसार, राकेश बिकुंदिया, दीपक गिरी, विकास कुमरावत, देवीसिंह सिसोदिया, राजेन्द्र बजाज एवं डॉक्टर नवीन सेठी, कैलाश जायसवाल, सुनील बांगड़, अभय जैन आदि के द्वारा स्वर्णकलश की पूजा कर आरती करने के पश्चात पंचकुंडीय महायज्ञ की शुरूआत की गई। कलश यात्रा में बडी सँख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल रही। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से नगरवासियों के द्वारा स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर समिति के सदस्य व श्रद्धालुजन भी मोजूद रहे।

चित्र 1 : सुसनेर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला में स्वर्ण कलश के साथ मठ समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि।

चित्र 2 : कलशयात्रा में शामिल महिलाएं।

चित्र 3 : श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्वर्णकलश की पूजा एवं आरती की गई।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!