मालनवासा शक्तिकेन्द्र के बूथ समितियों की बैठक हुई सम्पन्न
*सुसनेर नगर की 165विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतमें बुधवार देर रात्रि को भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया के निर्देश पर आगामी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों को लेकर मालनवासा शक्तिकेन्द्र की बूथ समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। वही भारतीय जनता पार्टी की संगठन पर्व को लेकर मालनवासा शक्तिकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 6 बूथों जिनमे मैहतपुर, पटपडा, सालरिया, ननोरा, मालनवासा, सारसी शक्तिकेन्द्र के संगठन पर्व का आयोजन ग्राम मालनवासा आयोजित हुआ। जिसमें शक्तिकेन्द्र के संयोजक लक्ष्मणसिंह कांवल ने सम्बोधित। शक्तिकेन्द्र संगठन प्रभारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालूसिंह सिसोदिया गणेशपुरा उपस्थिति सभी 6 बूथों के प्रभारी एवं सहप्रभारी भी नियुक्त किये गए*
*इनके बूथ अध्यक्ष एवं समिति का गठन 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किये जायेंगे*
*बैठक मार्केटिंग अध्यक्ष एवं शक्तिकेन्द्र संयोजक लक्ष्मणसिंह कांवल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में*संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। 17 से 20 नवंबर तक बूथ समिति का गठन करना है*
*इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालूसिंह सिसोदिया ने कहा कि संगठन पर्व के तहत पार्टी का संगठनात्मक चुनाव होना है, जिसमें 17 नवंबर से 20 नवंबर तक बूथ समिति का गठन करना है*
*इसके लिए शक्तिकेन्द्र वार चुनाव अधिकारी बनाये गये है, जिनके नेतृत्व में बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों का गठन होना है*
*मुख्य अतिथि लक्ष्मणसिंह कांवल ने की भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है, जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को समानरुप से पार्टी में समायोजित किया जाता है* *उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को उचित स्थान संगठन में जरुर मिलता है*
*बैठक में बूथ समिति के चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई। बैठक में 17, 18, 19 एवं नवम्बर को बुथ समिति के चुनाव की तारीख तय की गई। इस अवसर पर बैठक शक्तिकेन्द्र के सभी ग्रामो के बूथ अध्यक्ष एवं समिति सदस्य उपस्थित थे*
Leave a Reply