सीएमओ ओपी नागर ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई
सुसनेर। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए नगर परिषद सुसनेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर ने मंगलवार को स्थानीय डाक बंगला रोड़ पर स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएमओ ओपी नागर ने नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून का पालन करने की सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा गई। इस अवसर पर लेखापाल जमील उर्र रहमान, इंजीनियर अरुण गौड़, राजस्व निरीक्षक रामेश्वर पुष्पद, मुकेश जगताप, नवीन जायसवाल, आबिद खान, पण्डित जगदीश जोशी, लोकेश भट्ट, प्रदीप चन्द्रावत, अरुण मकवाना, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
चित्र : सुसनेर सीएमओ ओपी नागर निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए।
Leave a Reply