समूह नृत्य के साथ हुआ तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन
सुसनेर। सोमवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के पूजन के साथ एकल गायन से हुआ। तत्पश्चात समूह नृत्य और व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता संपन्न हुई। महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं के अंतर्गत वाद विवाद, भाषण, रंगोली, स्थल चित्रण, कोलाज, एकल गायन, समूह नृत्य तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
तीन दिवसीय युवा उत्सव के समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. गुप्ता तथा स्टॉफ सदस्यों विधाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पेन प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।अंतिम दिन एकल गायन में हर्षा हाड़ा प्रथम, तस्मिया खान द्वितीय तथा अर्शिया खान तृतीय स्थान पर रही ।समूह नृत्य में भूमिका भाटी, उर्मिला सिसोदिया, पूजा जाट, किरण मेघवाल तथा दुर्गा मेघवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।व्यंग्य चित्र में काशवी खान प्रथम रही।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता करेंगे ।तीन दिवसीय उत्सव में स्टॉफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।संचालन सहायक प्राध्यापक आरती नगर ने किया तथा आभार डॉ. कमल जटिया ने व्यक्त किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा सहायक प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव आदिश कुमार जैन, राजकमल नर्गेश,सीमा मुवेल,काशीराम प्रजापति, मनोज कुमार दुबे, मुकेश कुमार दांगी, डॉ रेखा चंद्रपाल, श्रद्धा पांडे आदि उपस्थित थे। जानकारी युवा उत्सव प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।
चित्र 1 व 2 : सुसनेर महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम में समूह नृत्य की प्रस्तुति देते छात्राये।
चित्र 3 : समूह नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरुस्कार देते प्राचार्य डाक्टर जीसी गुप्ता।
चित्र 4 : सुसनेर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का हुआ समापन।
Leave a Reply