राजेश माली सुसनेर
कांग्रेस सरकार में इमरजेंसी में उखड़ी रेलवे लाईन की सुविधा मोदी सरकार में मिलने की जगी लोगो को उम्मीद

सुसनेर। भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध फ़िल्म एक्ट्रेस कंगना रेनोट की फ़िल्म इमरजेंसी को प्रदर्शन की अनुमति मिल गयी है। इसी के साथ इमरजेंसी में कांग्रेस की इंदिरा सरकार में आगर जिले से छीनी रेलवे लाईन की सुविधा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में अनुमति मिलने की उम्मीद आगर जिले वासियों को जगी है। स्मरण रहे कि वर्ष 2018-19 में जिले के सुसनेर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार ने उक्त रेलवे लाईन की स्वीकृति के लिए पूरे आगर जिले में अभियान चलाकर 5 हज़ार मांगपत्र उज्जैन रामगंजमंडी एवं शामगढ़ हरदा रेलवे लाईन की स्वीकृति के लिए चलाकर पूरे जिले से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व 5 हज़ार मांगपत्र पूरे जिले से प्रधानमंत्री कार्यालय डाक से भिजवाए थे।
जिस पर अभी 2022-23 विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने शाजापुर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर उज्जैन रामगंजमंडी रेलवे लाईन के सर्वे की धोषणा की थी। वही तकालीन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शाजापुर की चुनावी सभा मे शामगढ़ हरदा रेलवे लाईन की 42 साल पुरानी फ़ाइल खोलने की धोषणा की थी। इसी तारतम्य में अब पश्चिम मध्य रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बता दें कि रेलवे महाकांल की नगरी उज्जैन से झालावाड़ के लिए सीधी रेल सेवा शुरु करने की योजना बना रहा है। इसमें एक नहीं बल्कि तीन योजनाएं है। इन योजनाओं को समझाने के लिए पिंक, ब्लू और रेड नाम रखा गया है।













Leave a Reply