सुसनेर नगर से शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में वीर गाथा प्रॉजेक्ट अंतर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा बताया गया कि वीरता पुरस्कार पोर्टल के तहत वर्ष 2021 में वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों और इन बहादुर दिलों की जीवन गाथा का विवरण छात्रों के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से परियोजना वीर गाथा की स्थापना की गई थी ताकि देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सके और उनमें नागरिक चेतना के मूल्यों का संचार किया जा सके। परियोजना वीर गाथा ने स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक परियोजनाओं/गतिविधियों को करने के लिए एक मंच प्रदान करके इस महान उद्देश्य को और मजबूत किया। इसके एक हिस्से के रूप में, छात्रों ने इन वीरता पुरस्कार विजेताओं पर कला, कविता, निबंध और मल्टीमीडिया जैसे विभिन्न मीडिया के माध्यम से अलग-अलग परियोजनाएं तैयार कीं और सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। यह परियोजना प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ आयोजित की जाती है। वीर गाथा को अभूतपूर्व सफलता मिली है, 2021-22 में आयोजित वीर गाथा 1.0 में 8 लाख, 2022-23 में आयोजित वीर गाथा 2.0 में 19.5 लाख और 2023-24 में आयोजित वीर गाथा 3.0 में 1.37 करोड़ की भागीदारी रही। माननीय रक्षा मंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री ने वीर गाथा की सराहना करते हुए इसे ‘भारत के छात्रों के बीच एक क्रांति का अग्रदूत’ बताया है।
रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से अब 2024-25 के दौरान प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 शुरू करने का निर्णय लिया है।
रक्षा मंत्रालय देश भर के स्कूलों के लिए वर्चुअल/आमने-सामने जागरूकता कार्यक्रम/सत्र आयोजित करेगा। ये कार्यक्रम/सत्र बार-बार आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम/सत्रों के लिए स्थानों और समय की सूची रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के साथ (अग्रिम में) साझा की जाएगी ताकि अधिकतम स्कूल इसमें भाग ले सकें।
अंतःविषयक और कला-एकीकृत गतिविधियां जैसे कविता, पैराग्राफ, निबंध, पेंटिंग/ड्राइंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुति आदि वे गतिविधियां हों रही है जिन्हें व्यक्तिगत छात्रों द्वारा परियोजना के रूप में किया जा रहा है अंत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रा संजना यादव (चित्रकला प्रतियोगिता) और अंजली कारपेंटर (निबंध प्रतियोगिता) को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और संस्था के शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दागी, त्रिलोकचंद पाटीदार, श्रीमती रेखा दांगी द्वारा बच्चो की प्रतियोगिता का आंकलन किया गया।
Leave a Reply