स्वछता ही सेवा अभियान में बच्चो ने कैनवास पर बिखेरे रंग

राजेश माली सुसनेर

स्वछता ही सेवा अभियान में बच्चो ने कैनवास पर बिखेरे रंग

02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता गांधीजी को श्रद्धांजलि देने हेतु स्वच्छता ही सेवा (SHS) के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर पखवाड़े के रूप में दिनांक 17 सितम्बर-2024 से 02 अक्टूबर-2024 तक मनाया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से ऐसे स्थान जहाँ गंदगी,

कूड़े कचरे का ढेर तथा गंदे पानी का जमाव आदि स्थानों को ब्लैक स्पॉट्स (Black Spots) की पहचान कर उनकी विशेष सफाई की जा रही हैं इसी अनुक्रम में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत शालाओं में की जाने वाली स्वच्छता की गतिविधियों को पखवाड़े का कैलेण्डर बनाकर सभी शालाओं में क्रियान्वित करने हेतु जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा थीम स्वभाव स्वच्छ, संस्कार स्वच्छ हेतु जारी कैलेंडर अनुसार जिला समन्वयक- एसबीएम पवन स्वर्णकार के निर्देशन में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में संस्था प्रमुख अशोक बामनिया और नवाचारी शिक्षक सह स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा के मार्गदर्शन में बच्चो को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित जिसमें कूड़ा कचरे का निपटान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध करने तथा पोषण हेतु संतुलित आहार जैसे विषयों पर निबंध प्रतियोगिता / कविताऐं / स्लोगन लेखन प्रतियोगिताऐं / प्रश्नोत्तरी (क्यूइस) / चित्रकलॉ का आयोजन किया गया साथ ही सफाई हेतु प्रतिबद्धता “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” से अभिप्रेरित होकर शाला परिसरों में स्वच्छता संदेशों की तख्तियों के साथ मानव श्रृखला जिसमें शिक्षक, पालक, विद्यार्थीगण सामुदाय सदस्य सम्मलीत हुए प्रतिभागियों का मूल्यांकन शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला,कैलाशचंद्र दांगी और त्रिलोक पाटीदार द्वारा किया गया इस अवसर पर जल जीवन मिशन के कम्यूनियटी मोबिलाइजर नटवर सिंह सिसोदिया और दुर्गीलाल वर्मा द्वारा बच्चो को बुनियादी आवश्यकता अनुसार विजेता बच्चो को पुरस्कार प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया जिसमे में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम – सुमन यादव, द्वितीय – दीपिका यादव,तृतीय – पायल बागरी तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – कुलदीप परमार ,द्वितीय – सीमा यादव, तृतीय – अंजली विश्वकर्मा ने स्थान प्राप्त किया ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!