बुनियादी साक्षरता एवं संख्यज्ञान लक्ष्यों के लिए प्रिपरेटरी स्टेज प्रशिक्षण का शुभारंभ
बुनियादी साक्षरता एवं संख्यज्ञान लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकासखंड स्तरीय प्रिपरेटरी स्टेज प्रशिक्षण दिनांक 9 से 13 सितंबर 2024 तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुसनेर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विकासखंड से 163 शिक्षक जो कक्षा 3 और 4 का अध्यापन कराने वाले शिक्षक सम्मलित हुए विकासखंड स्तरीय प्रिपरेटरी स्टेज प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षको को बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान को केसे बच्चो को सरलता से दक्ष बनाया जा सके और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन के लिए शिक्षको को गुरुमंत्र दिया जाएगा जिससे आने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में बच्चे तक पहुंचाया जा सके और उनका शिक्षक उपयोग कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन कर जिले राज्य को उपलब्धि दिला सके साथ ही बच्चो को सीखने में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सीसीपीए के सिद्धांत के साथ केसे अमूर्त से मूर्त रूप में बदल कर दक्ष किया जा सकता है
प्रशिक्षण में शिक्षको को बताया जाएगा यह बात विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार द्वारा प्रशिक्षण के शुभारंभ पर कही गई कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य कन्हैयालाल मालवीय बी ए सी मुकेश पालीवाली,प्रशिक्षण प्रभारी विजय जैन मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा ,इकरार अहमद,रेखा राठौर, राजेश राठौर,रामबाबू दांगी,दिनेश बोहरा ,मनीष दुबे,तुलसीराम बैरागी,जनशिक्षक रोशन बैग,शिवलाल ओसारा,भेरूसिंह सिसोदिया,गोकुल वर्मा,कमलेश जैन,संदीप व्यास,केवलचंद शर्मा, इफ्तीयार खान,मनीष शर्मा,शिवनारायण कादरा उपस्थित रहे
Leave a Reply