मनावर से शकील खान की खबर
मनावर विकासखंड में शिक्षकों का संलग्निकरण समाप्त,इस आशय को लेकर बीईओ जांचपुरे ने संकुल प्राचार्य को जारी किए पत्र, छात्रावास, स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण

मनावर / अपने मूल संस्था से अन्य विद्यालय में संलग्न किए गए शिक्षक, शिक्षिकाओं को अब अपने मूल संस्था में वापस लौटना होगा ।इस आशय का एक पत्र जिला जनजाति सहायक आयुक्त ने जारी किया है।

अब युक्ति युक्तकरण के अंतर्गत संबंधित कर्मचारियों की पद स्थापना उसी स्थान पर मान्य होगी जहां से वह पदस्थ थे। गौरतलब है कि ब्लॉक के कई शिक्षक अपने राजनीतिक रसूख व अन्य प्रभाव के चलते मूल संस्था से शहरी क्षेत्र या अन्य सुविधाजनक स्थान में अटैच करवा लेते हैं। जिसके चलते कहीं शाला में शिक्षक कम तो कहीं शिक्षक ज्यादा हो जाते हैं। इस आदेश को शालाओं में अनुपातिक तौर पर शिक्षकों में संतुलन बनाए रखने की एक कवायद के रूप में देखा जा रहा है। इस आदेश के चलते ब्लॉक के कई शिक्षक प्रभावित होंगे।












Leave a Reply