ग्राम गुलाटी – भेसावद मार्ग पर 300फिट तक भरा रहता है पानी,प्रशासन नही दे रहा है ध्यान,राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी

पंडित नंदन शर्मा की खबर

ग्राम गुलाटी – भेसावद मार्ग पर 300फिट तक भरा रहता है पानी,प्रशासन नही दे रहा है ध्यान,राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी

ग्राम गुलाटी भेसावद मार्ग पर गांव के बीचो-बीच गरीब 300 फीट में बारिश का पानी भरा रहता है जिससे बड़ेडिया से मनावर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है करीब 10 किलोमीटर का ट्रैफिक रोड होने के बावजूद भी घुटने घुटने पानी से गुजर कर जाना पड़ता है तेज वाहन की रफ्तार से आसपास के निवासियों के ऊपर कीचड़ के उछलता हे जिससे निवासी परेशान हो रहे हे

टेमरियापूरा से करीब 30 आदिवासी बच्चे पढ़ने आते हे छोटे छोटे बच्चे पानी अधिक होने से सारे कपड़े खराब हो जाते हैं जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन विजय काग शिकायत क्रमांक 27695556 ओर राजेंद्र राठौर शिकायत क्रमांक 2772266 की गए थी वहीं मोहित सोलंकी शिकायत क्रमांक 28607988 ने भी 181 पर शिकायत की है पर जनपद पंचायत के अधिकारियों ने दबाव बनाकर शिकायत को शून्य घोषित करवा दिया पर समस्या आज भी यथावत है ग्राम पंचायत में ठहराव प्रस्ताव कर एस्टीमेट भी बनवा लिया गया है वहीं जनपद पंचायत सीईओ गुप्ता जी का कहना है कि हमारे पास किसी प्रकार का कोई फंड नहीं है वही जिला जनपद अध्यक्ष मेड़ा से भी ग्राम के माध्यम से चर्चा की गई मेडाजी का भी कहना हे अभी मेरे पास कोई फंड नही है अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव के अमझेरा आगमन पर जिला जनपद सदस्य कपिल सोलंकी ने अपने लेटर पैड पर ज्ञापन देकर अवगत करा गया है

परंतु जनता अपना मत देकर जन प्रतिनिधियों के जाल में फस जाति हे और फिर परेशान होती रहती है कोई सुनने वाला नही रहता स्वच्छता के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जाती है वही गांव के बीच में इस प्रकार का पानी भराव से कई बीमारियां जन्म लेगी जिसका सामना स्थाई निवासी आसपास के लोग रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे पंचायतों में लाखो के फंड आते है पर मुख्य कार्य पर कोई राशि नहीं होती जनपद पंचायत ये कार्य किसी भी रूप में करवाए गुलाटी से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!