पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपने भाइयों के साथ उठाई कावड़ सुसनेर नगर में 10 किलोमीटर कलश एवं कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन

राजेश माली सुसनेर

पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपने भाइयों के साथ उठाई कावड़ सुसनेर नगर में 10 किलोमीटर कलश एवं कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन

सुसनेर नगर में 11 अगस्त को शिव शक्ति कावड़ यात्रा के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर से पांच देहरिया तक 10 किलोमीटर पैदल कावड़ एवं कलश यात्रा निकाली गई जिसमें, पूरे सुसनेर नगर को एक दुल्हन सा नगर सजाया गया जिसमें बाहर से बुलाई गई कई आकर्षित मंडलीया एवं झांकियां प्रदर्शन देखने को लगी लोग की बड़ी मात्रा में भीड़ देखी गई और कई ढोल ,नगाड़े, एवं लगभग 4 से 5 डीजे, के साथ कलश और कावड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र है पुर्व विधायक राणा विक्रम सिंह उनके छोटे भ्राता राणा अनिरुद्ध सिंह, राणा छत्रपाल सिंह, राणा प्रथम पाल सिंह, राणा परिवार के सभी भाइयों ने कावड़ यात्रा लेकर लोगों का उत्सव एवं जोश बढ़ाया और नन्हे, मुन्ने, बच्चे एवं महिला, बुजुर्ग ने भी कावड़ यात्रा में हिस्सा लिया जगह-जगह लोगों ने स्वागत के साथ फल , केले फलहार का वितरण किया गया स्कूल की झांकियां भी आकर्षित का केंद्र रही डाक बंगला स्थित आस्था अकैडमी स्कूल के संचालक कांग्रेस के नेता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, विनायक नगर में श्रीवास्तव के द्वारा स्वागत, राणा लव राज बना कांग्रेस के नेता के द्वारा भी स्वागत किया गया ,

राणा विक्रम सिंह पूर्व विधायक ने अपने निवास स्थान पर कावड़ यात्रा कलश यात्रा का बड़ा भव्य स्वागत किया और सुसनेर नगर को एकता का प्रतीक माना जाता है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भव्य रूप से स्वागत किया साथी फुल माली समाज के सोशल ग्रुप के द्वारा भारतीय दरवाजा पर भी स्वागत किया गया सुसनेर नगर के प्रमुख मार्ग डाक बंगला चौराहे से होती हुई महाराणा प्रताप , साई तीराहा, पांच पुलिया, हाथी दरवाजा, स्टेट बैंक चौराहा, सराफा बाजार, शुक्रवार बाजार,इतवारिया बाजार, पिड़ावा रोड से होती हुई ग्राम मैना से पच देहरिया महादेव मंदिर पहुंची जहां पर भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई और महा भंडारे का आयोजन हुआ महा भंडारे में लगभग 8 से 10000 लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की और धर्म का लाभ लिया। कावड़ यात्रियों में शामिल होने के लिए नलखेड़ा के दिलीप जी सकलेचा, भूपेंद्र जी दादा भाई एडवोकेट, विष्णु जी पाटीदार, भूपेंद्र शास्त्री, गजेंद्र सिंह चंद्रावत, सज्जन सिंह कलारिया, मोहन जी कानुडीया, दिनेश जी दय्या, दिनेश जी कानूड़िया, रामेश्वर जी विट्ठल, गोविंद माली, ओमप्रकाश बावरी, पवन शर्मा ,राहुल सिसोदिया, विष्णु भावसार, राकेश कनोडिया, कैलाश माली, राकेश बिकुंडिया,लखन भावसार, सुरेश जी विश्वकर्मा, प्रदीप चंद्रावत, अर्जुन जी सेन,जिसे कहीं नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कावड़ यात्रियों के साथ शामिल रहे और साथ ही पुलिस बल भारी मात्रा में देखा गया हर चौराहा हर नुक्कड़ पर भारी मात्रा में प्रशासन रहा मुस्तेहत।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!