निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर 11अगस्त को मनावर मे

मनावर मनावर से शकील खान

9755 498752

निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर 11अगस्त को मनावर मे

आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर एवं जिला प्रशासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग धार के तत्वावधान मे आगामी 11अगस्त रविवार को मनावर के लायंस जूनियर कॉलेज मे प्रातः 9बजे निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है

सामुदायिक स्वास्थ्य बाकानेर के मेडिकल ऑफिसर डा. वीरेन्द्र धार्वे ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर मे विविध विधाओं के चिकित्सक जिसमे प्रमुख रूप से हड्डी रोग, मेडिसिन ,सर्जरी,ह्रदय रोग, दांत रोग, आर्गन ट्रांसप्लांट, आयुर्वेदिक चिकित्सक, केंसर रोग, मानसिक रोग,सांस/दमा,पेट रोग,नेत्र रोग, शिशु रोग, गैस्ट्रोलॉजी, स्त्री रोग, नाक कान गला रोग, चमड़ी रोग,फिजियोथैरेपी, प्लास्टिक सर्जरी, होम्योपैथिक चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा शिविर मे एक्सरे ,सोनोग्राफी, ई. सी. जी., रक्त परीक्षण एवं अन्य जांचों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी साथ ही इसमें आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड भी बनाएं जायेंगे

श्री धार्वे जी ने अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने एवं आधार कार्ड, समग्र आई डी तथा परिचय पत्र साथ लाने की अपील की है ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!