शकील खान मनावर
बाकानेर, विश्व आदिवासी दिवस का हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस पर रणगांव डा भीमराव अंबेडकर जी अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जुलूस एवं रेली में आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करते हुवे किया।

नगर के मुख्य मार्ग से होते हुवे जगह जगह स्वागत माला पहनाकर स्वागत शिवाजी परिषद के युवा उद्योग पति अजय राठौड़ एवं उनकी टीम एवं मनावर राजेश पंवार , सजासेवी हरीश खंडेलवाल अरुण गर्ग एवं सुनील स्टार ने स्वागत किया













Leave a Reply