बाकानेर, विश्व आदिवासी दिवस का हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस पर रणगांव डा भीमराव अंबेडकर जी अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जुलूस एवं रेली में आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करते हुवे किया

शकील खान मनावर

बाकानेर, विश्व आदिवासी दिवस का हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस पर रणगांव डा भीमराव अंबेडकर जी अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जुलूस एवं रेली में आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करते हुवे किया।

नगर के मुख्य मार्ग से होते हुवे जगह जगह स्वागत माला पहनाकर स्वागत शिवाजी परिषद के युवा उद्योग पति अजय राठौड़ एवं उनकी टीम एवं मनावर राजेश पंवार , सजासेवी हरीश खंडेलवाल अरुण गर्ग एवं सुनील स्टार ने स्वागत किया

 बाय पास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमे मलखान सिंह पटेल उपाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद धार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत सरकार ने कहा कि भारत में आदिवासी नही रहते परंतु नेपाल बांग्लादेश एवं पाकिस्तान ने माना की हमारे देश में आदिवासी रहते हैं और जल जमीन जंगल के असली मालिक आदिवासी है एवं प्रकृति पूजक है आदिवासी समाज की अपने अलग रीति रिवाज एवं संस्कृति है वरिष्ठ आदिवासी राय सिंह सोलंकी इंदौर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि 150000 एक लाख पचास हजार बेकलाग पदो पर भर्ती नहीं कर रही जो बीस साल से आदिवासी की थाली से परोसा हुवा खाना छीनने का काम कर रही है और भूमि अधिग्रहण बिल को कमजोर करके आदिवासी समाज की छीनने का काम कर रही आदिवासी गायक शोभाराम पटेल ने कहा की आदिवासी संस्कृति को जीवित रखे है

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा ओम जोशी पूर्व उपाध्यक्ष जी एवं उनकी टीम ने बद्दड़ा फाटे पर चाय पोहे का नाश्ता करवाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद प्रतिनिधि जीतू वास्केल राकेश सोलंकी सरपंच , रंगाव भगनिया सरपंच बजटट्टा जनपद प्रतिनिधि ललित चौहान लोकेश नर्गेश विशाल मौर्य राजा पंजाबी अजय चौहान अजय आलावा नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक बड़जात्या रोहित पटेल धर्मेंद्र दरबार राजा मुकाती आनद चौहान ने स्वागत सम्मान किया संचालन मलखान सिंह पटेल ने किया एवं आभार टिकम डावर ने किया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!