राजेश माली सुसनेर

रक्षाबंधन पर्व के कारण 11 अगस्त को निकलेगी शिवशक्ति कांवड व कलश यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक में दी जिम्मेदारी

सुसनेर। सावन माह में क्षेत्र की निकलने वाली सबसे बड़ी कांवड़ ओर कलश यात्रा का आयोजन आगामी 11 अगस्त को होगा। पूर्व में इसका आयोजन रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को होने एवं इस शिवशक्ति कांवड़ एवं कलश यात्रा में बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास की ग्रामीण क्षेत्र की माता बहने कलश लेकर यात्रा में शामिल होती है इस कारण 11 अगस्त को इस यात्रा के आयोजन का निर्णय रविवार को स्थानीय आगर रोड पर स्थित होटल शिवाय में आयोजित समिति की बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों द्वारा ये निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि इस यात्रा में होने वाले खर्च की सारी जिम्मेदारी यात्रा समिति के सदस्य ही उठायेगे इसमे एक रुपये का सहयोग आम लोगो एवं अधिकारी कर्मचारियों से नही लिया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने कहा रक्षाबंधन त्यौहार में माता बहने राखी करने जाती है एवं बड़ी संख्या में इस यात्रा में भी उनकी उपस्थिति रहती है इसीलिए ये यात्रा 11 अगस्त को निकाली जाएगी। बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं महेश शर्मा, घनश्याम गोयल, अभिषेक बजाज, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोवर्धन रातड़िया, नगर परिषद नलखेड़ा पार्षद गोवर्धन वेदिया, राधेश्याम सूर्यवंशी आदि ने भी सम्बोधित कर यात्रा में अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुसनेर राहुल सिसोदिया, नगर परिषद नलखेड़ा अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, पूर्व पार्षद रामचन्द्र वर्मा, आशीष शर्मा आगर, टेकचंद गहलोत, द्वारकादास लड्डा, राणा अनुरूद्धसिंह, राणा रविंद्रसिंह, पार्षद टोनी शेख, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन जादमे एवं युगलकिशोर परमार, सीताराम परमार, महावीर जैन सालरिया, अशोक जैन तम्बाकू, सुशील लड्डा, तरुण कंठाली, नगर परिषद उपाध्यक्ष नलखेड़ा प्रितेश फाफरिया, जनपद उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, पीडी मोदानी, अंशुल जैन, अमरसिंह सिसोदिया, लखन भावसार, राकेश बिकुण्डिया, कमल गर्ग, मोहन क़ानूडिया, दिनेश क़ानूडिया, दीपक जैन, ग्राम पंचायत देहरिया सरपंच भगवानसिंह राजपूत, दानुसिंह सेमली, नारायणसिंह, ईश्वरसिंह आर्य मैना, आदि सहित बड़ी संख्या में शिवशक्ति कांवड़ एवं कलश यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे। नगर के श्री मनकानेश्वर महादेव मंदिर सुसनेर से श्री पंचदेवलिया (पंचदेहरिया) महादेव मंदिर तक प्रति वर्ष कावड़ एवं कलश यात्रा निकाली जाती है। जिसमे बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासियों सहित महिलाओं की उपस्थिति रहती है। जो अपने कांधे पर कावड़ एवं सिर पर कलश लेकर स्थानीय सिंचाई विभाग कालोनी में स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर से नगर से दस किलोमीटर दूर स्थित पांडव कालीन श्री पंचदेहरिया महादेव मंदिर तक पैदल निकाली जाती है। उक्त यात्रा बेंड बाजो एवं डीजे की धुन पर भोले के भजनों के साथ महादेव के भक्त भक्ति में झूमते नाचते गाते निकालते है। जिसमे आकर्षक झांकिया भी शामिल रहती है। उक्त यात्रा इस बार 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे स्थानीय श्री मनकामेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ होगी। उक्त कांवड़ व कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक में जिम्मेदारी भी दी गयी। जिसमें यात्रा की रुपरेखा तय की गई तो वही कांवड़ यात्रा संचालन के विषय पर चर्चा भी की गई। बैठक का संचालन दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी ने किया एवं आभार यात्रा के संयोजक राणा प्रथमपालसिंह ने माना।

चित्र : कांवड़ एवं कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!