प्रॉजेक्ट क्लैप और एक पेड़ मां के नाम के तहत अम्बेडकर पार्क किया पौधरोपण
भारत स्काउट एवं गाइड प्रोजेक्ट CLAP 2.0 (क्लाइमेट लीडर एक्शन प्लान) के तहत यूनिसेफ के सहयोग से “पृथ्वी दिवस” और “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर जलवायु कार्यों पर एक गतिविधि पृथ्वी को हरा भरा सौंदर्य बनाए उद्देश्य के साथ और एक पेड़ मां के अभियान के तहत सार्वजनिक पार्क सुसनेर में भेरूलाल ओसारा (जलवायु परिवर्तन चैंपियन सह नवाचारी शिक्षक )के मार्गदर्शन मे और उनके द्वारा प्रेरित प्रकृति प्रेमी शिक्षक संतोष जादमें,ओमप्रकाश वर्मा, के भिलाला के सहयोग से प्रकृति प्रेमी श्यामलाल पंवार,ओमप्रकाश वर्मा,ईश्वर ओसारा,संजय ओसारा,कमल कटारिया द्वारा एक दर्जन छायादार एवं फलदार वृक्षो का पौधरोपण किया गया इस अवसर पर उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से ट्री गार्ड भी लगाए गए जिससे उनको जानवरो से सुरक्षित रखा जा सके प्रकृति प्रेमी के इसे सेवा भाव के कारण आज पार्क में दर्जनों हरे भरे वृक्ष भविष्य की सौंद्रीयकरण के लिए आतुर है
Leave a Reply