राजेश माली
श्रावण के पहले सोमवार पर मंदिराे में उमडी श्रृद्धाुलओ की आस्था, धार्मिक अनुष्ठान के साथ आराधना शुरू
किसी ने किया महरूद्राभिषेक तो किसी ने शिवजी को चढाया जल और बिल्बपत्र

सुसनेर। श्रावण के पहले सोमवार पर समुचा नगर भौले की भक्ति में डुबा रहा। नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिराे में सैकडो की संख्या में श्रृद्धालुओ की आस्था उमडती हुई नजर आई। मंदिरो पर भी समितियो के द्वारा आकर्षक विघुज सजावट की गई है। अलसुबह से ही मंदिरा में भक्तो का तांता लगना शुरू हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा। प्रात: काल मंदिरो में धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रावणोत्सव पर्व की शुरूआत की गई।













Leave a Reply