पत्रकारों सुसनेर ने किया पौधारोपण,पत्रकारों ने पौधारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
सुसनेर। रविवार को प्रेस क्लब के द्वारा आजीवन मिशन भवन के सामने तहसील रोड पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम मे प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश हरदेनिया ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विष्णु भावसार, युनुस खान, रजनीश सेठी, उपाध्यक्ष मोहसिन काजी, सचिव गिरिराज बंजारिया, सहसचिव दीपक राठौर, कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, जाकिर खान, हाजी मोहम्मद अफजल बेग, अर्पित हरदेनिया सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Leave a Reply