सिद्धों की आराधना का महापर्वश्रीसिद्धचक्रमहामंडल विधान

राजेश माली सुसनेर

सिद्धों की आराधना का महापर्वश्रीसिद्धचक्रमहामंडल विधान

सुसनेर दिगंबर जैन त्रिमूर्ति मंदिर सुसनेर पर दिनांक 13 जुलाई 2024 से श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के माध्यम से सिद्धों की आराधना बहुत ही भक्ति भाव से पंडित श्री खुमान सिंह जी जैन उज्जैन के मार्गदर्शन एवं संगीतकार श्री ललित जी सांवला दीपक जी जैन के द्वारा संगीतमय शूर लहरियो के साथ विधान के चतुर्थ दिन, 64 गुणों का गुणानुवाद किया गया उक्त जानकारी देते हुए विधान संयोजक श्री दिलीप जी पांडे ने बताया कि विधान के सो धर्म इंद्र श्री अनिल जैन सोहनलाल जी ईशान इंद्र प्रशांत अशोक जी सिंघाई सनत इंद्र पुष्पेंद्र जी जिन वाले महेंद्र इंद्र अजय शेर सिंह जी पांडे कुबेर इंद्र आशीष दिनेश जी श्यामपुरा यज्ञ नायक ललित सांवला बनने का गौरव प्राप्त किया कार्यक्रम के ध्वजारोहण करता सुनील जैन नाना दीप प्रजनन करता नंदलाल जैन के द्वारा किया गया

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!