आगामी कार्यक्रमो की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल की हुई बैठक सम्पन्न

राजेश माली सुसनेर

आगामी कार्यक्रमो की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल की हुई बैठक सम्पन्न

सुसनेर। शुक्रवार को स्थानीय सोयत रोड़ पर पुलिस थाने के सामने स्थित भाजपा कार्यालय पर शाम 4 बजे भाजपा मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी मुकेश लोढ़ा मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने की। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत थे।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी मुकेश लोढ़ा ने अपने सम्बोधन में पार्टी की आगामी कार्ययोजना और रुपरेखा का खुलासा कर आगामी कार्यसमिति की रुपरेखा भी बताई। उन्होंने आगामी कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम पूरे बरसात भर किया जाएगा। हर बूथ में 51 पेड़ लगाए जाएंगे। “मेरा पेड़, मेरा जीवन” के साथ माँ की फोटो सामने लगाकर वृक्षारोपण करेंगे। जिन कार्यकर्ताओं ने अभी तक अपनी मां के नाम से पौधारोपण नही किया वे भी अवश्य इस अवधि में पौधारोपण करे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 21 जुलाई 2024 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने 2 गुरुजनों की पूजा कर देव स्थान अथवा मंदिर में जाएंगे

28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व भर में लोकप्रिय “मन की बात” कार्यक्रम सुना जाएगा जिसमें अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले के मंडल अनुसार बूथों में मन की बात कार्यक्रम का प्रभारी बनाए गए।

बैठक को विशेष अतिथि के रुप मे बैठक को सम्बोधित करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन में आदिवासी समाज के बलिदान और विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे आदिवासी प्रतिभाओं से जन जन को परिचित कराया जायेगा

05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखकर शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनकी महती भूमिका की चर्चा की जाएगी।

बैठक को भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पोलिंग एजेंट एवं बूथ के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना है अपनी मां के नाम से पौधारोपण करना है। साथ ही आगामी 16 सितम्बर 2024 को विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम रखे जाएंगे

17 सितम्बर 2024 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के निमित्त सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों में सहभागी होते हुए सभी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य भी करेंगे

29 सितम्बर 2024 को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा जिसमें पूर्वानुसार सभी कार्यकर्ता जन उपस्थिति सुनिश्चित कर यह कार्यक्रम सुनेंगे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणसिंह सिसोदिया कड़िया, पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्दरसिंह कांवल, पूर्व जनपद सदस्य सीताराम पाटीदार, जिला अंत्योदय समिति संयोजक देवकरण मीणा, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजपूत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सीताराम परमार, दुर्गाप्रसाद पाटीदार, राजाराम प्रजापत, भाजपा युवोमोर्चा जिला महामंत्री लखन सेन, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोष पाटीदार, युवोमोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, सोश्यल मीडिया जिला संयोजक रवि टेलर, बालूसिंह श्यामपुरा, गोवर्धन पाटीदार, सरपंच दिनेश यादव, मेहरबानसिंह बगड़ावत सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक का संचालन पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी ने किया एवं आभार भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कालूसिंह चौहान नाहरखेड़ा ने माना।

चित्र : सुसनेर में भाजपा मण्डल की बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिथि।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!