आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, जनसहयोग से नगरवासियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे

राजेश माली सुसनेर

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, जनसहयोग से नगरवासियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे

सुसनेर। श्रावण मास, मोहर्रम, नाग पंचमी सहित आगामी त्योहारों में शांति सुरक्षा, कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं त्यौहारों को परम्परागत तरीके से आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक मनाये जाने के दृष्टिगत हेतु स्थानीय पुलिस थाना परिसर सुसनेर में बुधवार को दोपहर 12 बजे शांति समिति की बैठक एसडीएम मिलिंद ढोके के मुख्य आतिथ्य व एसडीओपी देवनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मिलिंद ढोके ने कहा कि सभी नगरवासी शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने नगर के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर धीरेंद्र पांडे, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपालसिंह सिसोदिया, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, कांग्रेस विधानसभा संगठन मंत्री आशिकहुसेन बोहरा, ताजिये ख़िदमतदार शमीउल्ला खान, पार्षद प्रदीप सोनी एवं इबादुल्ला खान एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में एसडीओपी देवनारायण यादव ने उपस्थित हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय सहित अन्य नागरिकों से प्रशासन के साथ अपने सहयोग में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहारो को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आग्रह किया।

   थाना प्रभारी गगन बादल ने कहा कि सभी त्योहार परम्परागत तरीके से पूर्व की भांति हर्सोल्लास के साथ मनाये जायेगें, किसी भी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नही होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।

बैठक एसडीएम मिलिंद ढोके एवं एसडीओपी देवनारायण यादव ने पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगाने का आग्रह किया तो सभी सदस्यों ने इसमे प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया जिस पर दोनों अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले दुकानदार अमजद खान एवं हर्ष जैन को बैठक में बुलवाया ओर इस्त्रीमेट बनाने तथा जनहित एवं नगरहित के इस जनसहयोग से होने वाले कार्य के लिए रीजनेबल रेट में कार्य करने का आग्रह दोनों लोगो से शांतिसमिति के सदस्यों ने किया।

इस अवसर पर तहसीलदार विजय सेनानी, सीएमओ ओपी नागर, मोहन क़ानूडिया, कमल गर्ग, चांदमल जैन, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खान, सौरभ जैन आदि उपस्थित थे।

चित्र 1 : सुसनेर में शांतिसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मिलिंद ढोके एवं एसडीओपी देवनारायण यादव।

चित्र 2 : बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं शांतिसमिति के सदस्य।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!