सोयत क्षेत्र में काले सोने से बनाया जा रहा रुपया लगातार खनन जारी,पटवारी ने दो महीने पहले बनाया पंचनामा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं ,शासन प्रशासन अनभिज्ञ ठेकेदार आनंद में हजारों डंपर मिट्टी खोद डाली लाखो का चूना

राजेश माली सुसनेर

सोयत क्षेत्र में काले सोने से बनाया जा रहा रुपया लगातार खनन जारी,पटवारी ने दो महीने पहले बनाया पंचनामा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं ,शासन प्रशासन अनभिज्ञ ठेकेदार आनंद में हजारों डंपर मिट्टी खोद डाली लाखो का चूना

सोयतकला- 5 जुलाई 2024

 इंदौर कोटा रोड के समीप कल्याणपुरा ग्राम पंचायत कंठालिया का खेड़ा मैं मिट्टी का अवैध उत्खनन किया गया जिस पर प्रशासन मोन बैठा है खनन चरम पर पहुंच चुका है नियम कायदे की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिले में खनिज विभाग भी है ऐसा इस क्षेत्र में नजर नहीं आता है खनिज अधिकारी आंखो पर पट्टी बांधकर बैठे हैं । प्रतिदिन अवैध मिट्टी खनन से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। ठेकेदार ने दिन रात मिट्टी खोदी और हजारों डंपर मिट्टी के निकाल लिए । मिट्टी से रुपया बनाने का खेल प्रशासन के नाक के नीचे किया गया खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं होने या आपसी साठ गांठ के कारण ठेकेदार एवं प्रशासनिक अधिकारी आनंद में है।

*पंचनामा बना पर कोई कार्रवाई नहीं*-

हम आपको बता दें कि कंठालिया में हो रहे अवैध उत्खनन का पहले संबंधित पटवारी ने 3-5 -2024 को मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया था जिसमें ग्राम करंकडिया के भूमि सर्वे क्रमांक 1284 रकबा 0.78 है तथा ग्राम कंठालिया के भूमि सर्वे क्रमांक 247 रकबा 7.12 हे भूमि में माचलपुर के ठकेदार के द्वारा पोकलेन मशीन चलाकर खुदाई करके डंपर के माध्यम से अन्य स्थान पर मिट्टी का परिवहन तथा खुदाई की जा रही है वहीं पंचनामा में यह भी बताया गया कि खनन माफिया द्वारा किसी प्रकार के अनुमति के दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए देखना यह होगा कि आखिर किसकी अनुमति से अवैध खनन किया जा रहा है यह पंचनामा 2 माह पूर्व बनाया गया जिसमें 150 डंपर मौके पर लिखे गए थे अब दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जो क ई सवाल खड़े कर रहे हैं लगातार दो माह से मिट्टी की खुदाई दिन रात की जा रही है । संबंधित कर्मचारियों की माने तो उनका कहना है कि हमारे पास परमिशन है लेकिन परमिशन दिखा नहीं रहे। जब संवाददाता ने संबंधित का पक्ष रखने हेतु जिम्मेदार व्यक्ति को फोन लगाया तो उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

*इनका कहना*-

ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई ठेकेदार के कर्मचारी बोलते हैं अनुमति हैं लगातार खुदाई की जा रही, अब कहां से अनुमति लेकर खुदाई कर रहे मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

           बाबूलाल दांगी सरपंच

      *ग्राम पंचायत कंठालिया का खेड़ा*

 मामला संज्ञान में आया है खनिज विभाग द्वारा बताया गया अनुमति है, अनुमति से अधिक खुदाई की गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

               मिलिंद ढोके

             एसडीएम सुसनेर

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!