सरकारी जमीन पर स्थित नजर अली मिल की चिमनी को बनाया मजार,इंटरनेट पर हो रही सुसनेर की चिमनी पूरे देश बहु प्रसारित

राजेश माली सुसनेर

सरकारी जमीन पर स्थित नजर अली मिल की चिमनी को बनाया मजार,इंटरनेट पर हो रही सुसनेर की चिमनी पूरे देश बहु प्रसारित

सुसनेर। स्थानीय वार्ड क्रमांक 13 डाक बंगला रोड़ एवं तहसील रोड़ के बीच मे स्थित उज्जैन के दिवंगत नजर अली सेठ की बनाई हुई बड़ा जिन के नामक से स्थित जमीन जो कुछ सालों पूर्व शासकीय धोषित स्थानीय न्यायालय एवं राजस्व विभाग द्वारा की गई थी पर बनी विशालकाय गगन चूमती चिमनी पर बनी मजार इन दिनों पूरे देश मे सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त जमीन पर मिल डालने के लिए आजादी से पूर्व उक्त जमीन को उज्जैन के नजर अली बोहरा को 99 साल की लीज पर दी गयी थी। फिर स्थानीय लोगो के कब्जे में उक्त भूमि वर्तमान में लंबे समय से चली आ रही थी। जिस पर अनेक मकान भी बने हुए है। वही अधिकांश जमीन विवादित होने से रिक्त पड़ी हुई है। वही उक्त भूमि को कुछ सालों पूर्व न्यायालय एवं राजस्व विभाग ने शासकीय धोषित किया था। जिसके बीच मे बनी हुई चिमनी पर हरे कलर से पोतकर चिमनी को मजार का रूप लंबे दिया हुआ है। जो इन दिनों देश के सोश्यल मीडिया वाट्सएप ग्रुप एवं इंटरनेट पर पर वायरल होकर बहु प्रसारित होने से सुर्खियों में है।

इनका कहना

“उक्त भूमि पूर्व में शासकीय धोषित हो चुकी थी। मामला संज्ञान में आया है तो कल थाना प्रभारी के साथ मौके पर जांच करके किसके द्वारा ये कार्य किया गया मौका मुवावना करके इसको हटाने की कार्यवाही की जाएगी।”- विजय कुमार सेनानी, तहसीलदार, सुसनेर

“सुसनेर ही नही पूरे प्रदेश एवं देश मे इस तरह के कृत्य एवं प्रयास इन दिनों ज्यादातर किये जा रहे है। सुसनेर के समीप अमरकोट किले में भी पहले इस प्रकार से मजार का निर्माण 2014 में किया गया था जिसको तत्कालीन कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने हटाया था। अब फिर से सुसनेर नगर में इस प्रकार से चिमनी को मजार का रूप देकर माहौल को खराब करने एवं शांति को भंग करने का प्रयास जिनके द्वारा भी किया गया है उनके खिलाफ शासन प्रशासन को सख्त कार्यवाही करना चाहिए।”- सोहन विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र गौरक्षा प्रमुख मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रांत।

चित्र : सुसनेर में स्थित नजर अली मिल की पुरानी चिमनी को मजार का रूप देने से देश के सोश्यल मीडिया में हो रही इन दिनों वायरल।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!