cm राइस स्कूल सुसनेर में एडमिशन नहीं मिलने से नाराज एबीवीपी के छात्रों ने दिया धरना

राजेश माली सुसनेर

cm राइस स्कूल सुसनेर में एडमिशन नहीं मिलने से नाराज एबीवीपी के छात्रों ने दिया धरना

सुसनेर में तहसील रोड जेल के पीछे cm राइस स्कूल में एडमिशन नहीं मिलने से नाराज एबीवीपी के छात्रों ने धरने पर बैठकर नारेबाजी की और बच्चों को एडमिशन की बात रखी तभी स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों के द्वारा पुलिस को बुलाया गया और पुलिस के आश्वासन के बाद एबीवीपी के छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म किया गया है कि अगर शासकीय स्कूल के बच्चे शासकीय स्कूल में नहीं पढ़ेंगे तो कहां जाएंगे हमें किसी वर्ग से कोई मतलब नहीं है सिर्फ बच्चों को एडमिशन दिलाना है और यहां पर ऐसा बताया जा रहा है कि किसी नेता या किसी अधिकारी के फोन पर ही एडमिशन दे दिया जाता है परंतु जब लोगों के कहने पर हम यहां आए तो बताया गया कि यहां पर कोटेशन जो सिमित मात्र थी वह पूर्ण रूप से पूरी हो चुकी है अब एडमिशन नहीं दिया जाएगा अगर आपको एडमिशन चाहिए तो आप ऊपर कलेक्टर श्री राघवेंद्र जी सिंह से बात कीजिए और इसमें हमारा कोई रोल नहीं है *नगर मंत्री गोविंद पाटीदार*ने बताया एबीवीपी बच्चों को एडमिशन दिलाएंगी चाहे इसके लिए हमें कहीं भी जाना पड़े,हम बच्चों को एडमिशन दिला कर आएंगे इसके लिए कलेक्टर तो क्या हम शिक्षा मंत्री से भी बात करेंगे और एसडीएम को भी आवेदन के रूप में अवगत कराया जाएगा परंतु हम लोग बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए हमेशा ही तत्पर एवं तैयार रहेंगे। जिसमें हनु सोनी, केशव सोनी,कुलदीप वर्मा,भेरू सिंह, रोहित टेलर,देवेंद्र गुर्जर,संयम जैन एवं परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!