62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृति पर शिक्षक श्रीराम मेहर का किया सम्मान
सुसनेर। स्थानीय वार्ड क्रमांक 13 तहसील रोड़ सुसनेर निवासी शासकीय शिक्षक श्रीराम मेहर का 62 वर्ष की उम्र में जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय बड़िया से सेवानिवृत्त होने पर उनके स्कूल के स्टॉप एवं ग्रामीणों ने हारफुल माला पहनाकर एवं साफा सरोफा भेंटकर सम्मान किया। एवं ग्राम बड़िया से उन्हें खुली जीप में बैठाकर सभी स्टॉप जन एवं ग्रामीणजन चार किलोमीटर दूर स्थानीय तहसील रोड़ के समीप स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप स्थित उनके निवास तक छोड़ने आये। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़िया की प्रधान अध्यापक श्रीमती माणिक कोल्हे एवं शिक्षक श्रीमती अमिता सिसोदिया, महेंद्र बागड़िया, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक दीपक माली एवं शिक्षक निर्मला दांगी, अजाक्स तहसील अध्यक्ष पिरुलाल जादमे, शासकीय शिक्षक नारायण चौहान, जगदीश मालवीय, रमेशचन्द्र भ्यांजा, ईश्वर ओसारा, सुरेंद्र जांगड़े, लक्ष्मीनारायण जांगड़े, नागेश्वर परमार, हरिनारायण टेलर, रामविलास जांगड़े, बृजमोहन जांगड़े, मोहनलाल पड़िहार, श्यामलाल वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे। यहां से घर जाते समय रास्ते मे पड़ने वाले जनपद शिक्षा केंद्र के कार्यालय पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, लेखापाल राजेश जैन, प्यून प्रभुलाल जादमे आदि ने भी हारफुल माला पहनाकर कर स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चित्र : शासकीय शिक्षक श्रीराम मेहर के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मान।
Leave a Reply