राजेश माली सुसनेर
जीवन मे चाहे कुछ ना करो पर एक गुरु अवश्य बनाओ-आचार्य प्रज्ञा सागर

सुसनेर। मध्यप्रदेश के उज्जैन से राजस्थान के झालरापाटन तक पर्यावरण को बचाने के लिए आचार्य श्री प्रज्ञासागर महाराज की शुरू हुई यात्रा 3 जुलाई तक के लिए समाजजनों के आग्रह पर रुककर सुसनेर में त्रिमूर्ति जैन मंदिर में क्षेत्र के जैन समाजजनों एवं आम लोगो मे प्रकृति अलख जगाने के लिए यहां रुकी है। वर्षाकाल के दौरान उनका चातुर्मास राजस्थान के पाटन शहर में होगा। 21 जून को उज्जैन से शुरू हुई











Leave a Reply