लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय हरनाथसिंह चन्द्रावत के पुत्र को मध्यप्रदेश शासन ने तामपत्र भेंट किया

राजेश माली सुसनेर की खबर

लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय हरनाथसिंह चन्द्रावत के पुत्र को मध्यप्रदेश शासन ने तामपत्र भेंट किया

सुसनेर। विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के जनसंघ, जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सन 1975 में आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करते हुए आगर,राजगढ़ एवं शाजापुर की जेल में 25 जून 1975 से सन 1977 तक लगातार 20 माह बंद रहे लोकतंत्र सेनानी एवं स्वर्गीय मीसाबंदी ठाकुर हरनाथसिंह चन्द्रावत दायजी बा को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मरणोपरांत तामपत्र भेंट किया गया। उक्त तामपत्र लेकर रविवार को तहसीलदार विजय कुमार सेनानी एवं राजस्व विभाग के कस्बा पटवारी गोवर्धन शर्मा के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी स्वर्गीय हरनाथसिंह चन्द्रावत के सुसनेर नगर के वार्ड क्रमांक डाक बंगला रोड़ पर छोटा जीन में स्थित निवास पर पहुँचे एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ अभिभाषक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष रहे एडवोकेट गोविंदसिंह चन्द्रावत को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान तामपत्र सौंपा।

चित्र : सुसनेर तहसीलदार विजय सेनानी स्वर्गीय लोकतंत्र सेनानीहरनाथसिंह चन्द्रावत के सुपुत्र गोविंदसिंह चन्दावत को तामपत्र सौंपते हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!