मिशन लाइफ पोलियो मुक्त भारत के निर्माण में सभी की अहम भूमिका -स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा
विगत चार वर्षों से सम्पूर्ण भारत वर्ष में पोलियो की बीमारी से पीड़ित एक भी बालक/बालिका एवं शिशु नहीं पाया गया, आपके और हमारे संयुक्त प्रयासों से इस जानलेवा बीमारी एवं विकलांगता से सभी बालक/बालिका एवं शिशुओं को बचाया जा सका है दिनांक 23 जुन 2024 (रविवार) को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में पूर्ण सहयोग कर अपने ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों के समस्त 0 से 5 वर्ष के सभी बालक/बालिकाओं एवं शिशुओं को पोलियो की दवा आवश्यक रूप से पिलाने के लिए भारत स्काउट एवम राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत मिशन लाइफ भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के साझा सहयोग से प्रोजेक्ट जलवायु परिवर्तन के स्वस्थ जीवन शैली के भाग के अंतर्गत यूनिसेफ अधिकारी श्रीमती मोनिका मौर्य और प्रोजेक्ट प्रभारी बबलू गोस्वामी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा के नेतृत्व में आठ सदस्य टोली द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चो का घर घर संपर्क कर बूथ पर पोलियो की दवाई पिलाने में सहयोग प्रदान किया गया 9 बजे तक 50 घरों पर संपर्क कर दल द्वारा बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई गई
साथ ही स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा द्वारा सभी के द्वारा कम से कम 5 बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाने का संकल्प के साथ कार्य करने का आवाह्न किया साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो को घर घर जाकर जागरूक किया आप अपने नन्हे बच्चे के जागरूक / सजग एवं अच्छे माता-पिता अभिभावक/पालक हैं, और आप चाहेगें कि आपका बालक / बालिका एवं शिशु स्वस्थ्य रहे, हंसता खेलता रहे और जिन्दगी की दौड में सबसे आगे रहे. उसके जीवन से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में वह किसी कारण से पीछे न रहे, तो 23 जुन 2024 (रविवार) को आप अपने बच्चे को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलावें।यह एक राष्ट्रीय व सामाजिक कार्य है. अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलावें। साथ ही पडोसियों के बच्चों को भी पोलियो बूथ पर ले जाने हेतु प्रेरित करें। याद रहे आपके क्षेत्र का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। पोलियो को जड़ से मिटाना है, हमारे देश को पोलियो मुक्त बनाना है। यही राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का उद्देश्य है।अतः हम आपसे अपील करते हैं कि दिनांक 23 जुन 2024 (रविवार) को आप अपने परिवार, पास-पड़ोस, रिश्तेदार, परिचित मित्रों आदि में जहां भी 0 से 5 वर्ष के बालक / बालिका या शिशु हों, उन्हें पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। हम विशेष रूप से जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं, विद्यार्थियों एवं सभी नागरिकों से अपील करतें हैं, कि वह इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुये संकल्प लें कि दिनांक 23 जुन 2024 को अपने सम्पर्क में आने वाले हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने हेतु पोलियो बूथ पर जरूर लायेंगे और अपना देश के प्रति कर्तव्य निभाएंगे ।
Leave a Reply