बीजेपी की बैठकः श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

राजेश माली सुसनेर की खबर

बीजेपी की बैठकः श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

सुसनेर। स्थानीय सोयत रोड़ पर स्थित बीजेपी कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा मंडल की आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री मुकेश लोढ़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने की।

 

बैठक का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम को लेकर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी मुकेश लोढ़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की मूल पूंजी है। हम सबके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है।

इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, 6 जुलाई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, 23 से 6 जुलाई तक सभी

बूथ पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम, 25 जून आपातकाल काला दिवस और 30 जून मन की बात कार्यक्रम किया जाना है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर कार्यक्रमों को करें।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता टोलियां बनाकर आगामी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक करें एवं पन्ना प्रमुख स्तर के सभी कार्यकर्ता के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाएं इसकी जानकारी मण्डल पर भेजें।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, दुर्गाप्रसाद पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य सीताराम पाटीदार एवं किशोर राठौर, मोड़ी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल मीणा, ग्राम पंचायत लटूरी सरपंच भेरूसिंह गुर्जर,गोवर्धन पाटीदार देवपुर आदि सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया ने किया एवं आभार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कालूसिंह चौहान नाहरखेड़ा ने माना। उक्त जानकारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार ने दी।

चित्र 1 : सुसनेर भाजपा मंडल की बैठक का शुभारंभ करते अतिथि।

चित्र 2 : बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!