राजेश माली सुसनेर की खबर
21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष :शासकीय सेवा के साथ निशुल्क योग शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे है हरीश कुमार श्रीवास्तव 50 सालों से योग के माध्यम अनेक लोगो के असाध्य रोगों को भी कर चुके ठीक
सुसनेर। भारतीय संस्कृति में योग का कितना महत्व है और योग का लोगों के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है। यह पिछले पांच दशकों से जाने माने योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव लोगों को अपनी शासकीय सेवा के अतिरिक्त समाज की निशुल्क सेवा कर योग के माध्यम सिखा और बता रहे हैं। हरीश श्रीवास्तव 19 साल की उम्र में पिछले 50 सालों से लगातार योग साधना में जुटे हैं।
मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यो के कई शहरों में लोगों को योग का प्रशिक्षण दे चुके योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव आज भी लगातार सक्रिय हैं और सैंकड़ों लोग उनसे योग सीख रहे हैं। योग साधना सिखाने के अलावा योगाचार्य कई मुश्किल रोगों का इलाज भी योग के जरिए करते हैं। अपनी 50 साल की योग साधना के लिए कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। *कैसे शुरू की योग साधना*
Leave a Reply