शिवपुरी -दिल्ली से इंदौर जा रही कमला बस खूबत घाटी पर पलटी ,खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर इससे पहले भी हो चुकी हैं कई सड़क दुर्घटनाएं
शिवपुरी-जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर सवारियों से भरी बस पलट गई। घटना सुबह 5 बजे के लगभग की बताई गई है। इस घटना तीन से चार सवारी घायल हुईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।*
*जानकारी के मुताबिक़ कमला बस सर्विस की बस क्रमांक MP08ZC8927 दिल्ली से सवारियों को भरकर इंदौर के लिए निकली थी। इसी दौरान बस खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसी पर पलट गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस थम गई थी जिससे बस में सवार सवारियों को मामूली चोंटे आई है ,हालांकि तीन से चार लोग इस घटना में घायल हुए हैं। जिन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।*
Leave a Reply